गुना। केंद्रीय मंत्री एवं गुना लोकसभा से भाजपा प्रत्यासी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में आज गुरुवार को प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने गुना विधानसभा के मंडल बजरंग गड़ में सघन जन संपर्क किया।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री सिलावट ने गुरुवार को वजरंगगढ़ मंडल में भाजपा से गुना लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में ग्राम खेजरा, बरखेड़ा गिर्द, भादोर, खामखेड़ा, अमोदा, वनवीरखेड़ी सहित अन्य ग्रामों में पहुंच कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपनी शालीनता का परिचय देते हुए ग्रामीणों द्वारा बनाएं मंच पर न बैठकर जमीन पर ही ग्रामीणों के साथ बैठकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग के उत्थान में लगी हे। मोदी सरकार की नीतियों से गांव, गरीब और किसान आत्मनिर्भर होकर सक्षम हो रहे हे। प्रधानमंत्री आवास से हमारी बहने लखपति दीदी बनी, उज्ज्वला से गैस मिले, हर घर को शौचालय दिलाए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं का मान सम्मान बढ़ा हे। मोदी ने देश ही नहीं विदेशों में भी भारत का मान बढ़ाया। इसलिए आज यह चुनाव भारत को भव्य बनाने का चुनाव है। आप सभी आने बाली 7 मई को कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्यासी सिंधिया जी को ऐतिहासिक मतों से जिताकर भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाकर प्रधानमंत्री श्री मोदी के हाथ मजबूत करे।
इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य योगेंद्र लुंबा, मंडल अध्यक्ष राजकुमार रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।