गुना |कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन, डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में औषधि निरीक्षक द्वारा मेडिकल संस्थानों की निरंतर जाँच एवं नमूना कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में औषधि निरीक्षक द्वारा नानाखेड़ी वार्ड क्रमांक 1 स्थित श्री कृष्णा क्लीनिक एवं वैष्णव क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लीनिक पर एलोपैथिक दवाईयाँ पाई गई, जिनका मेडिकल लाइसेंस व क्रय-विक्रय बिल मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया। इस हेतु औषधि निरीक्षक द्वारा उक्त दोनों क्लीनिक को समस्त रिकॉर्ड प्रस्तुत किये जाने तक सील कर दवाईयाँ जब्त की गई। अन्य कार्यवाही में केन्ट रोड़ स्थित इनाया मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्मासिस्ट उपस्थित नहीं पाया गया एवं बिल बुक प्रस्तुत नहीं की गई। इस हेतु फर्म को कारण बताओ पत्र जारी कर आगामी कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक द्वारा जिले में औषधि संस्थानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही जारी है।