गुना | लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुये गुना पुलिस द्वारा जिले में फरार वारंटियों, इनामी बदमाशों आदि सहित विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस द्वारा जिले में अपराधियों पर निंरतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा वर्तमान में जिला बदर बदमाश कालू बाल्मीकि को अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 01 अप्रेल 2024 के दोपहर में गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि जिला बदर बदमाश कालू बाल्मीकि एक रिवॉल्वर लेकर अभी श्रीराम कॉलोनी में मेडीकल के बगीचा में किसी बारदात की नियत से घूम रहा है । प्राप्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल श्रीराम कॉलोनी के मेडीकल का बगीचा में मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति घूमता हुआ दिखा, जिसने पुलिस को देखते ही वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा उसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम अखलेश उर्फ कालू पुत्र संजय बाल्मीकि उम्र 23 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना का होना बताया । जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी रिवॉल्वर व दो जिन्दा राउण्ड बरामद हुए । जिसके पास मिली रिवॉल्वर का लायसेंस चाहा गया तो उसके पास कोई लायसेंस नही पाया गया । आरोपी का यह कृत्य आर्म्स एक्ट की परिधि में आने पर पुलिस द्वारा आरोपी कालू बाल्मीकि के कब्जे से बरामद रिवॉल्वर एवं राउण्ड को विधिवत जप्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि अवैध रिवॉल्वर के साथ गिरफ्तारशुदा आरोपी कालू बाल्मीकि एक आदतन बदमाश है, जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु गुना जिला दण्डाधिकारी द्वारा अपने आदेश दिनांक 26 फरवरी 2024 से, जिसे तीन माह की अवधि के लिये जिला बदर किया गया था, लेकिन बदमाश कालू बाल्मीकि के अपनी जिला बदर अवधि में भी बिना किसी पूर्व सूचना या किसी प्रकार की अनुमति लिये बिना गुना में पाये जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं जिसके विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 308/24 धारा 25(1AA) आर्म्स एक्ट एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया है ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि महेश लकड़ा, प्रधान आरक्षक जोगेश शर्मा एवं आरक्षक मनोज रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है ।