गुना |सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से लोगों का खोया हुआ सामान वापस दिलाने में गुना पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है इसी क्रम में पुलिस ने ऑटो में छूटा एक और बैग, ऑटो चालक का पता कर बापस दिलाया
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 02 अप्रेल 2024 को ग्राम मावन निवासी कुंदन सिंह कुशवाह अपने किसी काम से गुना आया था, जो केंट चौराहे से हनुमान चौराहे के लिये एक ऑटो में बैठा, जिसके हनुमान चौराहे पर ऑटो से उतरने के दौरान जल्दबाजी में उसका एक बैग ऑटो में ही छूट गया और ऑटो वहां से चला गया । बैग में उनका जरूरत का सामान एवं जरूरी दस्ताबेज रखे हुऐ थे । जो अपने बैग की तलाश में गुना पुलिस के सीसीटीव्ही कंट्रोल पहुंचा और सीसीटीव्ही कंट्रोल में मौजूद पुलिस स्टाफ को अपने बैग के ऑटों में छूट जाने की बात बताई । इसके बाद सीसीटीव्ही कंट्रोल पुलिस स्टॉफ द्वारा फरियादी कुंदन कुशवाह के बताए स्थान व मार्ग के सीसीटीव्ही कैमरों को खंगाला गया और उस ऑटो, जिसमें कुंदन कुशवाह केंट चौराहे से बैठा था, का पता लगा लिया और कैमरों की मदद से ऑटो का टीपी नंबर निकालकर संबंधित ऑटो के चालक को कंट्रोल रूम बुलवाया और जिससे फरियादी कुंदन कुशवाह का, उसके ऑटो में छूटा हुआ बैग बापस दिलवा दिया गया । अपना खोया हुआ बैग, उसमें रखे हुए पूरे सामान सहित बापस पाकर कुदंन कुशवाह ने गुना पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए पुलिस का धन्यबाद किया ।
पुलिस की इस कार्यवाही में प्रभारी रेडियो निरिक्षक विकास उपाध्याय, आरक्षक दीपक राठौर, आरक्षक नितिन राठौर, महिला आरक्षक समीक्षा दुबे एवं महिला आरक्षक भावना चौहान का सराहनीय कार्य रहा है ।