गुना। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय की अध्यक्षता में मंगलवार को स्थानीय जी के गार्डन गुना में आयोजित गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी श्री उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से गुना लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री उपाध्याय ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रताओं को अपने कार्य की स्पष्टता का पता होना चाहिए। और कार्य के आधार पर पार्टी को समीक्षा करनी चाहिए।
उपाध्याय ने कहा कि हर कार्यकर्ता के लिए काम प्रत्येक काम के लिए कार्यकर्ता तय होना चाहिए। पार्टी द्वारा जो अभियान चलाएं जा रहे हे उनको समय पर पूरा होना चाहिए साथ ही पार्टी का स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर 6 घंटे का प्रवास प्रत्येक कार्यकर्ता को देकर संगठन मजबूती में योगदान करना हे। बूथ पर लाभार्थी संपर्क अभियान के साथ साथ हर घर भाजपा झंडा लगकर बूथ विजय का संकल्प दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की डबल इंजन की सरकार द्वारा देश और प्रदेश की विकास और गरीब कल्याण की योजनाओं के बारे में बताया। और प्रत्येक बूथ पर 370 बोट बड़ाने का कार्यक्रताओं को लक्ष्य देते हुए कहा कि श्रद्धेय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को यही कार्यकर्ताओं की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कोर कमेटी बैठक पश्चात श्री उपाध्याय ने गुना लोकसभा क्षेत्र के विस्तारक, विधानसभा प्रभारी, संयोजकों को पार्टी के आगमी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पूर्व संगठन मंत्री शैलेंद्र बरुआ, लोकसभा प्रभारी दुर्गलाल विजय, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा सहित लोकसभा संयोजक,सह संयोजक एवं तीनों जिलों के विधायक, जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित अपेक्षित श्रेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।