गुना |पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह कुशवाहा एवं उनकी टीम द्वारा गुना शहर में निरंतर सड़क सुरक्षा एवं बेहतर ट्रैफिक इंतजाम हेतु यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा रेत से भरे एक ओवरलोड डंपर पर कार्रवाई की गई
प्राप्त जानकारी अनुसार आज दिनांक 2 अप्रैल 2024 को प्रातः ट्रैफिक टीआई अजय प्रताप सिंह कुशवाहा अपने यातायात बल के साथ शहर की कृषि उपज मंडी में ट्रैक्टरों की अधिकता के मद्देनज़र कृषि उपज मंडी व्यवस्था देखने पहुंचे तो उन्हें एक भारी वाहन UP 93 DT 6142 दिखा जिसकी बैक साइड में नंबर प्लेट ना होने से उसे रोककर वाहन चालक से पीछे नंबर प्लेट नहीं लगे होने के संबंध में पूछा तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका बहीं ट्रक के पिछले हिस्से से पानी टपक रहा था जिससे उसमें गीली बजरी भरी होने की शंका हुई एवं जिसे चेक करने पर संभवत गाड़ी ओवरलोड पाई गई तोल कांटे पर गाड़ी का वजन कराया गया तो उसमें 72 टन वजन मिला जबकि रजिस्ट्रेशन अनुसार ट्रक 55 टन पास है जिसमें क्षमता से अधिक वजन पाए जाने पर वाहन के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं में प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा उक्त वाहन पर 54760 रूपए की पेनल्टी वसूली गई
यातायात पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह कुशवाहा,आरक्षक अभिनंदन सागर,आरक्षक सुनील शिवहरे एवं महिला आरक्षक रुक्मणी की सराहनीय भूमिका रही