गुना। जिला दृष्टिहीनता नियंत्रण समिति के अंर्तगत रोटरी क्लब गुना के तत्वाधान में स्व. श्री मोहनलाल जी मंगल की पुण्य स्मृति में नि:शुल्क नेत्र, शुगर व बीपी जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन मंगलवार को रहेगा। मीडिया प्रभारी एवं रोटरी शिविर संयोजक विकास जैन नखराली ने बताया कि रोटरी क्लव गुना द्वारा माह के प्रथम रविवार को लगने वाला शिविर 2 अप्रैल मंगलवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक गायत्री मंदिर के पास रोटरी भवन गुना में आयोजित किया गया है। उक्त नेत्र शिविर में सदगुरु संकल्प नेत्र चिकत्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र रोग संबधी समस्त जांच एवं मोतियाबिंद के भर्ती मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा। रुकने एवं भोजन ब वाहन की सुविधा संस्था द्वारा नि:शुल्क रहेंगी। रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी एवं सचिव प्रवीण सोमानी सहित रोटरी सदस्यों ने नगरवासियों से शिविर में सम्मिलित होकर नेत्र जांच परिक्षण कराने का आग्रह किया गया है।