गुना |रोटरी क्लब गुना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति रविवार को स्थानीय गार्डन राज विलास में पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम के अंर्तगत फागोत्सव मनाया गया। जिसमें मथुरा से आई भजन मंडली एवं कलाकारों द्वारा अपनी मधुर आवाज में बिखेर कर माहोल को होलीमय कर दिया।
रोटरी के मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की रोटरी फागोत्सव के इस रंगोत्सव कार्यक्रम में बरसाने और वृंदावन की तर्ज पर सभी ने एक दूसरे पर फूल बरसाकर फाग उत्सव मनाया। साथ ही मथुरा से आए कलाकारों द्वारा मंच पर मन मोहक झांकी स्वरूप भगवान श्री राधाकृष्ण के दर्शन कर पूजन अर्चन एवं आरती की। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष सी पी रघुवंशी, सचिव प्रवीण सोमानी, कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र रघुवंशी एवं मनोज जैन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, गोपाल सक्सेना, विकास जैन, जितेंद्र खुराना, जगमोहन बंसल सहित बड़ी संख्या में रोटरी परिजनों उपस्थित रहे।