गुना |इस्कॉन गुना के प्रमुख ऋषभानंद प्रभु जी और राघव कृष्ण प्रभुजी ने इस्कॉन उज्जैन के मंदिर अध्यक्ष श्रीपाद धीर गौर प्रभुजी के मुख्य आतिथ्य मे सभी गुना वासियों ने जोर शोर से इस महामहोत्सव में बड़ चढ़ के भाग लिया ।
कार्यक्रम में श्रीपाद धीर गौर प्रभुजी का चैतन्य महाप्रभु की लीला के ऊपर बहुत ही सुन्दर प्रवचन हुआ और अद्भुत कीर्तन और नृत्य ने वातावरण को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम मैं उपस्थित सभी के मुख पर सिर्फ और सिर्फ हरी नाम के कीर्तन का मधुर स्वर था।
आज इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के माध्यम से इस्कॉन गुना ने सभी गुना वासियों को ये बताने का प्रयास किया की भगवान का नाम लेना कितना जरूरी है और जोर शोर से नृत्य करके ये बताया कि भगवान के कीर्तन में और शुद्ध भक्तों के साथ रहने मैं कितना आनंद आता है।
इस्कॉन गुना का केंद्र साई स्टेट कॉलोनी, संजोग गार्डन के पास स्थित है जहां हर रविवार नियमित रूप से कार्यक्रम शाम 4:30 बजे से शाम 7 बजे के बीच किया जाता है जहां सभी गुना वासी सादर आमंत्रित रहते हैं।
इस्कॉन गुना का सभी गुना वासियों से निवेदन है की सभी रविवार को इस्कॉन गुना के केंद्र पर भगवान नाम की महिमा और भगवद गीता के बारे में आके श्रवण करें तथा अपना जीवन सफल बनाएं।