गुना । जिला सनाढय सभा संस्कार भवन पर जिला सनाढय सभा के अध्यक्ष श्री कृष्ण राजोरिया जी के नेतृत्व मे जिला सनाढ्रय सभा महिला ईकाई की अध्यक्ष श्रीमति आशा शर्मा की अध्यक्षता मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि श्रीमती रश्मि शर्मा पत्नि श्री रजनीश शर्मा थी । भारतीय सनातन संस्कृति के अनुसार माॅ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।
सर्व प्रथम दृष्टि शर्मा ने माँ सरस्वती की बंदना का गायन किया ; और समाज की महिला ईकाई द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत एव सम्मान किया गया स्वागत भाषण मे रीना शर्मा ने सभी समाज जनो से अपील की कि हमे मिलजुलकर रहना है और जलवायु परिवर्तन से आने वाले समय मे पानी का संकट आने वाला है।इसलिए बूँद बूँद पानी को बचाना है।आज के उत्सव मे हम रंगो के स्थान पर फुलो का प्रयोग कर ही होली मिलन समारोह मनाऐगे।
अध्यक्ष श्रीमती आशा शर्मा ने अपने सन्देश मे कहा है कि हम अपने त्यौहारो को भी अवश्य मनाये और पर्यावरण का भी ध्यान रखे। जिससे भूमंडल पर सभी जीव अपना जीवन यापन कर सके होली मिलन समारोह मे माधुरी शर्मा, मधु पाठक, वरूण अवस्थी, मंजु शर्मा, श्री मति पारासर ने अपने होली गीतो की सुन्दर प्रस्तुति दी बच्चों ने भी राधा _ कृष्ण की सुन्दर झांकी प्रस्तुति कि यशस्वी, प्राची शर्मा,नैना शर्मा,अंश शर्मा आदि ने कृष्ण की भूमिका निभाई एवं आराध्या गोस्वामी, वाणी दुबे,मनस्वी, अर्णिमा कोठारी ने राधा की भूमिका निभाई
कार्यक्रम के अन्त मे अध्यक्ष श्री कृष्ण राजोरिया जी कोषाध्यक्ष रामकिसोर शर्मा ने महिला ईकाई का आभार माना ओर भविष्य मे ऐसे कार्यक्रम होते रहे इसके लिए सभी महिला ईकाई को शुभकामनाएं दी ।