गुना |पुलिस अधीक्षक ,गुना के निर्देशन में ट्रैफ़िक टीआई अजय प्रताप सिंह कुशवाह द्वारा रंगपंचमी के दिन शहर के मुख्य स्थलों जयस्तंभ और हनुमान मंदिर चौराहा पर चेकिंग प्वाइंट्स लगाए गए।
चेकिंग के दौरान शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले और तीन सवारी बाइकर्स को चेक किया गया। चेकिंग में 06 लोग शराब पिए मिले, सभी पर मोटर वाहन अधिनियम-1988 की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई। जबकि तेज रफ़्तार चल रही तीन सवारी मोटरसाइकिलों में कुल 10 चालकों पर चालानी कार्रवाई मे ₹5000 का ऑनलाइन जुर्माना अधिरोपित किया गया।