गुना |हिंदू उत्सव समिति द्वारा रंग पंचमी का पर्व शनिवार को जिलेभर में उत्साह उमंग के साथ मनाया गया जिसमें सभी समाजों के लोगों ने शिरकत की गैर के मौके पर शहर के हनुमान चौराहे से चल समारोह को निकाला जो प्रमुख मार्गो से होता हुआ शास्त्री पार्क पहुंचा इस दौरान युवाओं को उत्साह देखते ही बन रहा था
आपको बता दें कि रंग पंचमी के मौके पर हिंदू उत्सव समिति हर साल गैर महोत्सव का आयोजन करती है इस महोत्सव का मकसद अपने मित्रों परिचितों के साथ ऐसे लोगों को भी रंग लगाना है जो परीचित या रिश्तेदार नहीं है रंगों के जरिए लोग एक दूसरे के साथ घूमने मिलने और सौहार्द का परिचय देने का प्रयास करते हैं
कुछ इसी अंदाज में शनिवार को भी गुना के हनुमान चौराहे से गैर शुरू हुई इस बार गैर महोत्सव के जुलूस में एक टैंकर भी शामिल किया गया जो पूरी तरह रंगों से लबालब था इस टैंकर के जरिए गैर में शामिल लोगों पर रंगों की बारिश हो रही थी गैर में शामिल डीजे पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया
गैर महोत्सव का जुलूस जिन रास्तों से भी होकर गुजर रहा था वहां का आसमान सतरंगी नजर आ रहा था इसके बाद शास्त्री पार्क पर भी युवाओं ने नृत्य किया लोग होली के रंग में ऐसे डूब गए थे कि उन्होंने अपनी शर्ट उतार कर आसमानों में उछाल दी जो लक्ष्मीगंज में गुजर रहे बिजली के तारों पर लटकते नजर आए कुल मिलाकर गैर में शामिल युवा इस तरह जोश में थे कि खुद की फिक्र किये बिना सिर्फ और सिर्फ रंगों में डूबने में दिलचस्पी दिखाई दे रही थी