गुना |भारतीय डाक विभाग के द्वारा गुना जिले में आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली का आयोजन किया गया। रैली को अधीक्षक डाकघर गुना श्री विनय श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली प्रधान डाकघर गुना से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस प्रधान डाकघर गुना में समापन हुआ। रैली में डाक कर्मचारी हाथों में तख्ती एवं नारे के माध्यम से मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक कर रहे थे। रैली में बड़ी संख्या में डाक कर्मयोगियों के द्वारा भाग लिया गया एवं आम जनता को भारत के लोकतंत्र के महापर्व को चुनाव का पर्व देश का गर्व बताते हुए विभिन्न मतदान संदेशों का संप्रेषण करते हुए रैली निकाली गई।
डाक अधीक्षक श्री विनय श्रीवास्तव ने बताया कि गुना डाक संभाग के अंतर्गत आज संभाग के तीनों जिलों गुना शिवपुरी एवं अशोकनगर में प्रधान डाकघर से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग भारतीय निर्वाचन आयोग के स्वीप (व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता) कार्यक्रम के अंतर्गत आम नागरिकों को लोकसभा आम चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहा है। जिनमें डाकघरों में जागरूकता बैनर, पोस्टर, पत्रों पर मतदान के लिए प्रेरित करने के संदेश स्टांप, रैली आदि का आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक लोग चुनाव के पर्व में अपने मतदान का उपयोग करें और भारत के लोकतंत्र को सशक्त और मजबूत बनाएं।
उक्त रैली में सहायक अधीक्षक रविन्द्र भार्गव, उप संभागीय प्रमुख, गौरव रघुवंशी, राहुल जैन, सचेंद्र तिवारी, शिवकुमार रघुवंशी, पोस्टमास्टर श्यामली पटेलिया, संभागीय कार्यालय, प्रधान डाकघर गुना एवं समस्त डाक कर्मचारी शामिल रहे।