गुना |आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को दृष्टिगत् रखते हुए एवं इस दौरान किसी भी प्रकार की हिसंक घटनाओं से निपटने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के मार्गदर्शन में गुना पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा बल्वा ड्रिल का अभ्यास किया गया । आज दिनांक 29 मार्च 2024 को प्रात: गुना पुलिस लाईन के लाल परेड मैदान पर सीएसपी गुना ज्योति उमठ के नेतृत्व में रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय द्वारा पुलिस फोर्स को बल्वा ड्रिल का अभ्यास कराया गया । बलवा ड्रिल रिहर्सल के दौरान पुलिस फोर्स को दो पार्टियों में बांटा गया पहली पुलिस पार्टी एवं दूसरी बल्वा पार्टी, इसमें पुलिस पार्टी को अलग-अलग टीमों अश्रु गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, रायफल पार्टी, सर्चिंग पार्टी, रिजर्व पार्टी, एम्बुलेंस पार्टियों में बांटा गया ।
रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय द्वारा सर्वप्रथम पुलिस फोर्स को रिहर्सल के संबंध में ब्रीफ किया गया । इसके बाद बल्वा ड्रिल की पूरी रिहर्सल कराई गई, रिहर्सल में बल्वा के समय बल्वाईयों के पुलिस पर हावी होने पर क्या कार्यवाही करनी चाहिए एवं उस परिस्थिति से कैसे निपटना चाहिए, इसका बल्वा ड्रिल के माध्यम से अभ्यास किया गया है ।
बल्वा ड्रिल की इस रिहर्सल में सीएसपी गुना ज्योति उमठ, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय, कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार यशवंत रघुवंशी आदि सहित अन्य सेंकडों पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुये ।