गुना |कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक की उपस्थिति में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभागीय एजेण्डा अनुसार समीक्षा की गयी।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल श्री प्रथम कौशिक द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन जारी स्वीप गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को देखते हुए मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे – शौचालय, रेम्प, पेयजल, छाया, बैठक व्यवस्था आदि सुनिश्चित की जाये। प्रत्येक ग्राम पंचायत की जानकारी सूचना फलक के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाये। ग्रीष्मकाल में पेयजल के लिए पुख्ता इंतजाम करें। बंद पड़ी नल जल योजनाओं को शीघ्र प्रारंभ किया जाये।
बैठक के दौरान जिन गौशालाओं का निर्माण कार्य प्रगतिरत हैं, उन्हें समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह सहित समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।