गुना | कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि 01 अप्रैल से प्रारंभ होने वाले नवीन शैक्षणिक सत्र के लिए सभी आवश्यक तैयारियां करना सुनिश्चित करें। सभी बच्चे शाला में प्रवेशित हो जाये कोई भी बच्चा शाला से बाहर न रहे, इस संबंध में कार्यवाही की जाये। अशासकीय शालाओं का सत्यापन शत-प्रतिशत पूर्ण नही करने पर कलेक्टर द्वारा अप्रसन्नता जाहिर की गई तथा निर्देशित किया गया कि तत्काल शेष अशासकीय शालाओं का सत्यापन पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा जिन शालाओं में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही है, उनका डीईओ एवं नव नियुक्त सहायक संचालक शिक्षा स्वयं निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि यूडाईस में जो बच्चे ड्रॉप बाक्स में प्रदर्शित हो रहे हैं उन बच्चों की सूची निकालकर संबंधित शिक्षकों को उपलब्ध कराएं तथा चिन्हित कर यूडाईस पोर्टल पर दर्ज कराएं। मध्यान्ह भोजन में जिन शालाओं के संस्था प्रधान द्वारा बच्चों की उपस्थिति एसएमएस के माध्यम से दर्ज नही की जा रही है तथा जिन अधिकारियों के द्वारा विगत तीन माह में शाला का भ्रमण नही किया है, उनकी सूची तैयार कर कार्यवाही हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।
निर्देशित किया कि सभी शालाओं में मूलभूत सुविधायें जैसे पंखे, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय की साफ-सफाई आदि उपलब्ध हो, यह दायित्व संबंधित संस्था प्रधान का है। यदि भ्रमण के दौरान कमी पायी जाती है तो संबंधित को दोषी माना जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जो शालाएं मतदान केन्द्र के रूप में चयनित शालाओं की विस्तृत जानकारी तत्काल जिला पंचायत को उपलब्ध कराएं।