गुना | पुलिस ने बुधवार को होली मनाई परेड ग्राउंड पर होली समारोह आयोजित किया गया इस दौरान पुलिसकर्मी रंगों में सराबोर नजर आए वही कुछ पुलिस कर्मियों ने कपड़ा फाड़ होली खेली कलेक्टर एसपी ने भी जमकर डांस किया फायर ब्रिगेड से पुलिसकर्मियों के ऊपर पानी की बौछार की गई
आपको बता दें कि हर बार होली के अगले दिन पुलिस अपनी होली का कार्यक्रम आयोजित करती है लेकिन इस बार होली के अगले दिन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गुना जिले के बीनागंज में दौरा था सीएम के दौरे में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था इसी कारण पुलिस ने एक दिन बाद यानी बुधवार को होली कार्यक्रम आयोजित किया
होली का कार्यक्रम परेड ग्राउंड पर हुआ कलेक्टर सतेंद्र सिंह ,पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रथम कौशिक, रक्षित निरीक्षक पूजा उपाध्याय सहित कई थनाओं के प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी समारोह में शामिल हुए सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस दौरान पुलिसकर्मी गीतों पर जमकर थिरकते नजर आए