राजगढ़ से भाजपा ने जबरदस्त तो कांग्रेस ने जबरदस्ती का प्रत्याशी दिया है : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भाई दूज पर वीनागंज में नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में पहुंच बहनों से लिया आशीर्वाद
गुना। जिले की चाचौड़ा विधानसभा के बीनागंज में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने जबरदस्त प्रत्याशी श्री रोडमल नागर को चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहां से एक ऐसे नेता को प्रत्याशी बनाया है, जो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे। भाजपा ने जबरदस्त तो कांग्रेस ने जबरदस्ती का प्रत्याशी उतारा है। भाजपा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश की पूरी नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ से जबरदस्ती वाले प्रत्याशी भी उसी कांग्रेस पार्टी ने दिया है, जिसने 500 सालों के संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं अयोध्या पहुंचकर जब भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल हुए और देशभर के वरिष्ठ कलाकार, उद्योगपति, ऋषि मुनि सहित सभी क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां अयोध्या पहुंचीं, लेकिन कांग्रेस ने आमंत्रण को ठुकरा दिया। उन्होंने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि क्या आप लोग ऐसी पार्टी को वोट देना पसंद करेंगे, जो करोड़ों-करोड़ सनातनियों के आराध्य देव प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराए। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में स्वागत भाषण चाचौड़ा विधायक श्रीमती प्रियंका मीना ने दिया। कार्यक्रम को राजगढ़ लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी श्री रोडमल नागर और गुना जिला अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार ने भी संबोधित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की डबल इंजन सरकार की जनहितैषी योजनाओं की चर्चा कर कहा की भाजपा ने सदेव नारी शक्ति का सम्मान किया इसलिए आप कांग्रेस को बोट क्यों दे। भाजपा ही एक पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतकर हर वर्ग के उत्थान के लिए सदेव सेवा में अग्रसर खड़ी रहती है।
मीणा समाज के कई लोग बड़ी संख्या में भाजपा में हुए शामिल
मिडिया प्रभारी श्री जैन ने बताया की बीनागंज में आयोजित नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष मीणा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश मीणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मीणा समाज एवं अन्य समाज जन के लोग भाजपा में शामिल हुए। पार्टी में शामिल होने वालों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। पार्टी में शामिल होने वालों में जनपद सदस्य श्री बहादुर सिंह चौहान, मंडी सदस्य श्री कालूराम मीणा, सहित आधा दर्जन से अधिक पूर्व सरपंच सहित बड़ी संख्या में मीणा समाज के लोग पार्टी में शामिल हुए हैं।