गुना |पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अरविन्द सक्सेना ने आज आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शासकीय पीजी कॉलेज गुना के संसदीय क्षेत्र की वि.स. गुना एवं बमोरी के लिए बनाये गए मतदान सामग्री वितरण व चारों विधानसभा के मतगणना स्थलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने सामग्री वितरण स्थल कक्ष, ईव्हीएम मशीनों हेतु बनाये गए स्ट्रांग रूम, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था का विधानसभावार जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती जिया फातिमा, अनुविभागीय अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना रवि मालवीय, प्राचार्य पी जी कॉलेज गुना व्ही के , तिवारी, नगर तहसीलदार गुना जी एस बैरवा,सी एसपी सुश्री ज्योति बघेल सहित अन्य सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।
”जागरूक हो हर मतदाता, लोकतंत्र का भाग्य विधाता “