कंट्रोल रूम नम्बर 07542-253540 निर्वाचन से सम्बंधित जानकारी के लिये 24 घंटे रहेगा संचालित
गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय में तीन शिफ्टों में तीन-तीन कर्मचारियों को नियुक्त कर 24X7 कॉल सेंटर/ नियंत्रण कक्ष की स्थापना तत्काल प्रभाव से करने के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेश अनुसार नियंत्रण कक्ष पर दूरभाष क्रमांक 07542-253540, टोल फ्री नंबर 1950 स्थापित किया गया है तथा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार ढोडी प्रभारी अधीक्षक भू-प्रबंधन गुना हैं, जिनका मोबाईल नंबर 8109757454 है। नियंत्रण कक्ष/ कॉल सेंटर अवकाश दिवसों में भी निर्वाचन प्रक्रिया पूर्णं होने तक कार्यशील रहेगा।