पंचमुखी मंदिर सरकार की कृपा से ‘गुना रक्तदान ग्रुप’ द्वारा लगाया रक्तदान शिविर
गुना। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक परिसर में रविवार को 30 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया । श्री पंचमुखी मंदिर सरकार समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में आने वाले युवाओं द्वारा दिया गया रक्त उन मरीजों के काम आएगा, जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं। बताया जा रहा है कि ब्लड बैंक में रक्त की कमी के चलते थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या की जानकारी मिलने पर समाजसेवी प्रमोद भार्गव के आग्रह पर अभिनव रघुवंशी गुना रक्तदान ग्रुप के संचलाक द्वारा अपने मित्र मंडल द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में जिला अस्पताल प्रबंधन के तमाम अधिकारियों, चिकित्सकों के अलावा समाजसेवियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। दोपहर तक 30 से ज्यादा युवाओं ने रक्तदान किया और ब्लड बैंक को आश्वस्त किया है कि मरीजों के लिए रक्त की आवश्यकता पड़ने पर वह निरंतर रक्तदान करते रहेंगे। शिविर के दौरान सिविल सर्जन डॉ. एसओ भोला, डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, अखिलेश विजयवर्गीय, भोला भार्गव, बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. आनंद शर्मा, प्रमोद भार्गव, अभिनव रघुवंशी,निरपाल गौर,पुनीत अग्रवाल,अभिषेक शर्मा विकास टाटिया,देवेंद्र सोलंकी रक्तदान के ग्रुप के सभी सदस्य मौजूद रहे।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित विशेष शिविर में इन्होंने किया रक्तदान
देवेंद्र सोलंकी, सोमिल जैन, संजीव सोलंकी, निशांत शर्मा, प्रशांत मांझी, प्रमोद ग्वाल, मयंक पलिया, शिवम धाकड़, रानू रघुवंशी, भूपेंद्र धाकड़, रंजीत रघुवंशी, विनय राठौर, अजय राठौर, श्याम कुशवाह, आकाश ओझा, शिवम कोरी, विष्णु राजपूत, रवि नरवरिया, मोनू ओझा, दिनेश जाटव, रवि रघुवंशी, सूर्य प्रताप सिंह, शिवकुमार रघुवंशी, रविंद्र सोलंकी, जीतू सेन, राजकुमार रघुवंशी, गौरव रघुवंशी, विकास शर्मा, रामकुमार कुशवाह और सुनील लोधा ने रक्तदान किया।