मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों करारी शिकस्त झेलने के बाद राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्यौता ठुकराने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें और भी बढ़ती हुई नजर आ रही है.
कई कांग्रेसी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. अब कट्टर कांग्रेसी कहलाने वाले कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ऐसा ही एक झटका गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा में देखने को मिला जहां पर नगर परिषद चाचौड़ा के कांग्रेसी पार्षदो ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा
गांव चलो अभियान के अंतर्गत आए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,क्षेत्रीय विधायक प्रियंका पैंची एवम भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिकरवार ने इन पार्षदों को सदस्यता दिलाई । जिसमे सुनील माली (कांग्रेस) पार्षद, रानी यादव (कांग्रेस) पार्षद सुधा सिंह राजावत (निर्दलीय) पार्षद एवम निशा अख्तर (निर्दलीय) पार्षद नगर परिषद चाचौड़ा का नाम शामिल है l
इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ,युवा कार्यकर्ता सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे