गुना |पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर की जा रहीं कार्यवाहियों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं सीएसपी गुना ज्योति उमठ के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव एवं उनकी टीम द्वारा विगत दिवस शहर के सकतपुर रोड़ स्थित ज्वैलर्स की दुकान से करीब 250 किलोग्राम बचनी चांदी के जेबरों की चोरी का मात्र 24 घंटों के भीतर ही खुलाशा करते हुए चोरी की बारदात में संलिप्त सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गये संपूर्ण जेबर बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी प्रदीप पुत्र राजू सोनी निवासी सांई सिटी कॉलोनी सकतपुर रोड़ गुना द्वारा दिनांक 21 मार्च 2024 को गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि सकतपुर रोड़ पर हनुमान ज्वैलर्स नाम से उसकी सोने-चांदी की दुकान है, दिनांक 19 मार्च 2024 की रात को वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था, अगले दिन सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो उसकी दुकान के ताले टूटे होकर दुकान से चांदी के कंगन, पायल, ताबीज, चैन, बिछुड़ी, कड़ा, सिक्के आदि कुल 2.50 किलोग्राम बजनी चांदी के जेबर गायब थे, जिन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध गुना कोतवाली में अपराध क्रमांक 255/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण में सक्रियता पूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के रहवासियों से जानकारी ली गई एवं प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही विभिन्न तकनीकी संसाधनों की मदद से भी आरोपियों की पतारसी के सघन प्रयास किए गए । जिसके परिणाम स्वरुप चोरी की उपरोक्त बारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोतवाली पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग लगे और जल्द ही अज्ञात आरोपियों की पहचान कर गत दिनांक 22 मार्च को चोरी की उक्त घटना में संलिप्त सभी चार आरोपियों 1-राणा पुत्र वृजमोहन रजक उम्र 22 साल निवासी नगाड़ा कॉलोनी कुशमौदा गुना, 2-धर्मेन्द्र पुत्र बृजमोहन रजक उम्र 39 साल निवासी नगाड़ा कॉलोनी कुशमौदा गुना, 3-अरवाज पुत्र इस्तयाक खांन उम्र 22 साल निवासी जगनपुर चक हड्डीमील गुना एवं 4-शुभम पुत्र सियाराम राजपूत उम्र 28 साल निवासी जगनपुर चक हड्डीमील गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 19-20 मार्च की रात में सकतपुर रोड़ स्थित सोनी की दुकान से चांदी के जेबरों की चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से प्रकरण में चोरी गये करीबन 2.50 किलोग्राम बजनी चांदी के संपूर्ण जेबर कीमती तीन लाख रूपये के बरामद कर घटना में प्रयुक्त एक पल्सर मोटर सायकिल भी जप्त की गई है । चोरी के प्रकरण में गिरफ्तारशुदा सभी चारों आरोपियों को आज दिनांक 23 मार्च को माननीय न्यायालय के समक्षा पेश किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि चोरी के उपरोक्त प्रकरण में गिरफ्तारशुदा आरोपी शातिर चोर हैं, जो पूर्व में भी कई चोरियों में संलिप्त रहे हैं । आरोपी राणा रजक द्वारा गुना जिले से बाहर जाकर दूसरे जिलों में भी चोरी की बारदातों को अंजाम दिया गया है, जो भोपाल एवं विदिशा जिले में भी चोरी के अपराधों में वाण्टेड है, जिनमें भोपाल एवं विदिशा पुलिस को भी आरोपी राणा रजक की तलाश थी । आरोपी राणा रजक की गिरफ्तारी की सूचना भोपाल एवं विदिशा पुलिस को दे दी गई है, जिसमें उनके द्वारा अपनी कार्यवाही की जावेगी ।
गुना कोतवाली पुलिस की इस उल्लेखनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, सउनि पवन शर्मा, आरक्षक राजीव रघुवंशी, आरक्षक धीरेन्द्र गुर्जर, आरक्षक विनीत शर्मा, आरक्षक मनोज रघुवंशी, आरक्षक राजकुमार रघुवंशी, आरक्षक संजय जाट एवं सीसीटीव्ही कंट्रोल से महिला आरक्षक भावना चौहान, महिला आरक्षक भरती राठौर, महिला आरक्षक समीक्षा दुवे एवं सायबर सेल से आरक्षक कुलदीप भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।