राघौगढ थाना क्षेत्र से लगभग 04 लाख की कुल 3700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 07 प्रकरण किये दर्ज
गुना |आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुये गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में विभिन्न नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त नशा माफियाओं पर सख्ती से कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गुना पुलिस द्वारा जिले में नशा माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की जा रही हैं । इसी सिलसिले में एसडीओपी राघौगढ दीपा डोडवे एवं एसडीओपी चांचौड़ा दिव्या सिंह राजावत के नेतृत्व में जिले के राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा एवं ग्राम साकोन्या में पुलिस की अलग-अलग दो टीमों द्वारा अवैध शराब के ठिकानों पर दविशें देकर करीबन 10 हजार लीटर लहान नष्ट की जाकर मौके से 3700 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई एवं अवैध शराब बनाने में संलिप्त शराब माफियाओं पर आबकारी एक्ट के तहत कुल 07 प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा को जिले के राघौगढ थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुरा एवं साकोन्या में कंजर समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा अवैध शराब बनाये जाने की सूचना प्राप्त हुई थी । जिसके तहत ग्राम राजपुरा एवं साकोन्या में अवैध शराब बनाने के ठिकानों एवं शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु आज एसडीओपी राघौगढ दीपा डोडवे के नेतृत्व में राघौगढ थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, जामनेर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज त्यागी, कुम्भराज थाना प्रभारी निरीक्षक रितुराज सिंह कुशवाह, म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह माबई, धरनावदा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह चौहान, बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा एवं इनके थाना व पुलिस लाईन के भारी बल द्वारा ग्राम राजपुरा तथा एसडीओपी चांचौडा़ दिव्या सिंह राजवत के नेतृत्व में गुना कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार भार्गव, आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह चौहान, विजयपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पूनम सविता, फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गोपाल चौवे एवं इनके थाना व पुलिस लाईन लाईन के भारी बल द्वारा ग्राम साकोन्या में अवैध शराब के ठिकानों पर आज तड़के सुबह दबिशें दी गईं । इस दौरान गावों में घरों के पीछे व नाले किनारे कई जगह शराब बनाने की सामग्रियां मिली एवं दोंनो ही गांवों में शराब कारोबारियों द्वारा शराब बनाने के लिये तैयार किया गया करीबन 10 हजार लीटर लहान ड्रमों एवं टंकियों में भरा हुआ मिला, जिसे पुलिस फोर्स द्वारा विधिवत नष्ट किया गया एवं शराब निर्माण में उपयोगी विभिन्न सामग्रियों को भी मौके पर ही नष्ट किया गया । दोंनो ही गांवों में अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त 06 महिलाओं को पकड़ा जाकर जिनके कब्जे से करीबन 3700 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गई है । पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त कुछ कारोबारी भाग गये, पुलिस द्वारा जिनकी पहचान की जा रही है । पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध इस कार्यवाही के दौरान गिरफ्तार 06 महिला आरोपियों एवं अज्ञात के बिरूद्ध राघौगढ़ थाने में कुल 07 अपराध दर्ज किये गये हैं, जिनमें 1-सरस्वती पत्नि सोनू कंजर, 2-अजुद्धी पत्नि कृष्णा कंजर, 3-छाया पत्नि मिथुन कंजर, 4-रिद्धी पत्नि राहुल कंजर, 5-शर्मिला पत्नि विशाल कंजर, 6-विनीता पत्नि संतोष कंजर निवासीगण ग्राम राजपुरा थाना राघौगढ एवं एक अज्ञात आरोपी के विरुद्ध क्रमश: अप.क्र; 143/24, 144/24, 145/24, 146/24, 147/24, 148/24 एवं 149/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गये है एवं एक प्रकरण में फरार आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जावेगा ।