गुना |आज दिनांक 23 मार्च को स्वतंत्रता संग्राम में हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ जाने वाले अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव के बलिदान दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीजी कॉलेज प्रांगण में शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला संयोजकविकास शिवहरे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा-स्वयं से पहले देश को रखना चाहिए। मैं,मेरा परिवार की भावना से पहले मेरा देश है यह भावना होनी चाहिए। इसी भावना के साथ भगत सिंह, सुखदेव ब राजगुरु जैसे 24-25 साल के युवाओं ने देश के प्रति हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया ताकि उनकी मृत्यु से नौजवानों में आजादी की लड़ाई लड़ने का उत्साह व प्रेरणा उत्पन्न हो। अगर वह तीनों भी केवल अपना सोचते तो शायद आज देश आजाद ना हुआ होता।
अंत में नगरमंत्री शिवराज चंदेल सहित बारी-बारी से कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।