आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए आगामी त्यौहारों को सौंहार्दपूर्णं तरीके से मनाएं – कलेक्टर
गुना |कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने आगामी माह में आने वाले धार्मिक/ सांस्कृतिक आयोजनों में आदर्श आचरण संहिता के तहत निर्देशों का पालन करते हुए सौहार्द और समन्वय से त्यौहारों को मनाने की अपील की।
ज्ञात है कि आगामी माहों में त्यौहार होली, भाईदूज, गुड फ्राई-डे, रंगपंचमी, ईद, रामनवमीं, हनुमान जयंती आदि का आयोजन किया जाना है। वर्तमान में लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है। कलेक्टर डॉ. सिंह द्वारा होली के त्यौहार के दौरान केमिकल युक्त रंग एवं मिलावटयुक्त खाद्य सामग्री के सेंपल लेने तथा छापेमार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से क्षेत्र का सतत भ्रमण कर कानून व्यवस्था पर नजर रखें। आदर्श आचरण संहिता के दृष्टिगत सभी त्यौहार शांति एवं सौहार्दपूर्णं तरीके से मनाये जाएं।
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने निर्देशित किया कि आदर्श आचरण संहिता लागू होने के कारण सभी प्रकार के आयोजनों की पूर्व अनुमति सक्षम अधिकारी से ली जावे। विभिन्न कार्यक्रम/ उत्सव के आयोजन के दौरान डीजे पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। शांति समिति के सदस्यगण ने अवगत कराया कि गुना जिले में सभी त्यौहार सौहार्दपूर्ण रूप से मनाये जाते हैं। सभी सदस्यों ने आगामी त्यौहारों के बारे में चर्चा के दौरान अपने-अपने सुझाव दिये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी गुना रवि मालवीय, सीएसपी ज्योति उमठ बघेल सहित शांति समिति के गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।