सभी नोडल अधिकारी आयोग के निर्देशानुसार अग्रिम कार्य योजना बनाकर कार्य करें – कलेक्टर डॉ. सिंह
गुना |आयुक्त ग्वालियर संभाग द्वारा निर्वाचन कार्यो संबंधी समीक्षा बैठक दिनांक 26 मार्च एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों तथा अभी तक की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारू रूप से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप प्लान की समीक्षा करते हुए जिले में लोकसभा निर्वाचन में अधिकाधिक मतदान के लिए सम्पूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने मतदान केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही सी-विजिल तथा शिकायत प्रकोष्ठ की समीक्षा करते हुए निर्वाचन आयोग, सी-विजिल, एनजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निर्धारित समयावधि के भीतर समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एसएसटी, एफएसटी, व्हीएसटी आदि दलों को विस्तृत ट्रेनिंग देकर आयोग के निर्देशानुसार काम करने के निर्देश दिये। मतदान, मतगणना दलों का गठन, निर्वाचन प्रशिक्षण, कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता, वाहन एवं परिवहन व्यवस्था, डाक मतपत्र, ईटीपीबीएस, ईडीसी, डीईएमपी तैयार करने, सेक्टर एवं रूट तैयार करने, ईवीएम तथा व्हीव्हीपेट प्रबंधन, निर्वाचन व्यय लेखा, मीडिया सेंटर एवं पेड न्यूज की मॉनीटरिंग सहित निर्वाचन संबंधी अन्य गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारियों को पूरी गंभीरता और निष्ठा के साथ आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्देश दिए कि मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल तैयार कर प्रशिक्षण दिया जावे। उन्होंने रूट चार्ट, परिवहन, सेक्टर अधिकारियों को वाहन संबंधी विषयों पर निर्देश दिये। उन्होंने कानून व्यवस्था रिपोर्ट, प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की रिपोर्ट प्रतिदिन अद्यतन करने, एसपीओ की नियुक्ति आदि विषयों पर आवश्यक निर्देश दिये। मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफ़ी के संबंध में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल श्री प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा सहित अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।