गुना | शहर के एक रिटायर इंजीनियर से पतंजलि योग ग्राम मैं कैंप अटेंड करने के नाम पर साइबर ठगों ने हजारों रुपए हड़प लिये
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रिटायर इंजीनियर को पतंजलि योग ग्राम हरिद्वार में योग और प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में बुकिंग के नाम पर साइबर ठगों ने हजारों रुपए ऑनलाइन जमा करा लिए उनसे 65000 से ज्यादा रुपए जमा करा लिए गए उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की है
आपको बता दें कि गुना की आनंदम कॉलोनी निवासी रिटायर्ड इंजीनियर जी के अग्रवाल पतंजलि योग ग्राम हरिद्वार में बाबा रामदेव का एक कैंप अटेंड करना चाहते थे इसके लिए उन्होंने अपने भतीजे से योग ग्राम में एडवांस बुकिंग करने के लिए बात की भतीजे ने योग ग्राम के अधिकृत नंबर पर बात कर बुकिंग के संबंध में जानकारी ली और चाचा का नंबर वहां नोट करवा कर चाचा को भी बुकिंग का प्रोसेस बता दिया थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर एक कॉल आया कॉलर ने खुद को योग ग्राम का कर्मचारी बात कर एडवांस बुकिंग के बारे में जानकारी देकर 65000 अकाउंट में जमा करने का बोला कॉलर ने एक अकाउंट नंबर भी दिया अग्रवाल ने पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए कुछ देर बाद कॉलर ने फिर कॉल किया कि आपको दावों के लिए 19000 और जमा करने होंगे इस पर उन्होंने कॉलर से कहा कि पैकेज में तो दवाओ का मूल्य भी शामिल होता है लेकिन कॉलर ने बातों में उलझा कर कन्वेंस कर दिया
जीके अग्रवाल ने अपने स्तर पर जानकारी ली तब उन्हें पता चला कि उनके साथ धोखा हो चुका है जिस कॉलर ने खुद को पतंजलि का कर्मचारी बता कर पैसे अकाउंट में जमा करवाए हैं वह एक साइबर ठग है उसका पतंजलि से कोई भी संबंध नहीं है
इस पूरी घटना की शिकायत उन्होंने साइबर सेल में की है जिस अकाउंट में ठग ने पैसा जमा कराया वह ओवरसीज बैंक का अकाउंट है जो पश्चिम बंगाल में एक्टिव है जानकारी के मुताबिक उस अकाउंट में अलग-अलग बैंक अकाउंट से लगातार पैसे जमा हो रहे हैं जो कुछ मिनट के बाद ही दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर किए जा रहे हैं यानी अब तक ठग कई लोगों को अलग-अलग तरीकों से झांसे में लेकर उनसे पैसे हड़प रहे फिलहाल ठगों का कोई पता नहीं चला है