गुना |पत्रकारों के लिए सदैव समर्पित रहने वाले मणिधारी ग्रुप के चेयरमैन आनंद सिंह लोढा ने एक बार फिर से पत्रकारों के लिए एक बड़ी पहल की है। उन्होंने शहर में पत्रकार भवन के निर्माण का बीड़ा उठाते हुए अपनी तरफ से 500000रुपये बतौर सहयोग देने की घोषणा की है। यह पत्रकार भवन श्री लोढा के स्वर्गीय माता-पिता के नाम पर उनकी स्मृति में बनाया जाएगा ।जिसमें शहर के तमाम गणमान्य नागरिक और पत्रकारों का सहयोग लिया जाएगा। मणिधारी मैरिज गार्डन में आज जिले भर के पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के पूर्व पत्रकार चंद्र प्रकाश मांझी की दिवंगत माताजी और बीनागंज के पत्रकार पवन जैन को 2 मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बैठक का आयोजन हुआ जिसमें पत्रकार भवन से संबंधित रूपरेखा रखी गई जिसमें तमाम पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किये और इसी दौरान सर्वसम्मति से आनंद सिंह लोढा को प्रेस क्लब समिति का अध्यक्ष चुन लिया गया। यह समिति पत्रकारों के हितों में काम करेगी और प्रमुख रूप से पत्रकार भवन निर्माण में अहम भूमिका निभाएगी। समिति के सदस्यों का भी चयन होना है जो आने वाले दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से शहर में पत्रकारों के लिए एक पत्रकार भवन की महिती आवश्यकता महसूस की जा रही थी।शहर के बुद्धिजीवी वर्ग और मीडिया प्रतिनिधियों को एक साथ बैठकर विचार विमर्श करने के लिए भी यह एक बेहतरीन स्थान होगा। नवरात्रि के प्रारंभ में इस भवन का भूमि पूजन किया जाना फिलहाल तय हुआ है ।भवन तीन मंजिला इमारत के रूप में अस्तित्व में ले जाने की योजना बनाई गई है इस भवन में जिले के दूरस्थ अंचलों से आने वाले पत्रकारों को भी विश्राम की सुविधा उपलब्ध होगी और स्थानीय स्तर पर भी विचार विमर्श करने प्लेटफार्म उपलब्ध हो सकेगा।
बता दें कि आनंद सिंह लोढा पत्रकारों की बेहतरी के लिए लंबे अरसे से कार्य करते रहे हैं ।गुजरे कोरोना काल में उन्होंने समाजसेवी और पत्रकारों के सहयोग से दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता पहुंचाने में अग्रणी भूमिका निभाई थी। वहीं हाल ही में दिवंगत हुए अफसर खान डंपी के परिजनों को भी आनंद सिंह लोढा के नेतृत्व में ही पत्रकारों और समाजसेवियों से एकत्र दो लाख से अधिक की राशि भेंट की गई है ।इस तरह के कार्यों में अग्रणी रहने वाले आनंद सिंह लोढा को पत्रकारों का भरोसेमंद माना जाता है और इसीलिए अब इस एक नई पत्रकार हितेषी पहल को अंजाम देने के लिए उन्हें सर्वसम्मति से पत्रकारों ने अपना मुखिया चुना है। श्री लोढा के अध्यक्ष चुने जाने पर जिलेभर के पत्रकार और समाजसेवियों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है