गुना |लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता प्रचार रथ विभिन्न गाँवों व कस्बों में पहुँचेंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जिले को मतदाता जागरूकता के लिए एक प्रचार रथ उपलब्ध कराया गया है। जिले की गुना विधानसभा में एक मतदाता जागरूकता प्रचार रथ द्वारा प्रचार किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज गुरूवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता प्रचार रथ को रवाना किया। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता प्रचार रथ का रूट चार्ट निर्धारित किया गया है। जागरूकता प्रचार रथ में एलईडी स्क्रीन भी लगी है, जिस पर लघु फिल्म दिखाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।