गुना | आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के मद्देनज़र और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 19.03.2024 को जयस्तंभ चौराहा व कुशमोदा चौकी पर यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह कुशवाह ने एक दर्जन से अधिक चार पहिया वाहनों पर विधिविरुद्ध नंबर प्लेट लगाने अथवा बग़ैर अनुमति हूटर का प्रयोग करने वाले वाहनों के चालान बनाए और 11000 रुपये जुर्माना किया गया। गाड़ियों की नंबर प्लेट्स और हूटर उतरवाए गए।
प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि आचार संहिता लागू है समस्त वाहन चालकों से अपील है कि यदि किसी सज्जन के वाहन की नंबर प्लेट पर कोई गाँव का नाम अथवा स्वयं का नाम, उपनाम या कोई पदनाम इत्यादि अंकित है तो यह परिवहन विभाग के नियमों के विरुद्ध व अनुचित है वाहनों की नंबर प्लेट को सही करा लें तथा वाहन पर हूटर आदि लगाए हैं तो वह सब निकाल लें अन्यथा वाहन चेकिंग के दौरान विधि अनुसार सख़्त कार्यवाही की जाएगी।