गुना |आगामी लोकसभा आम चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त नशा माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौडा दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में जिले के मृगवास थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया एवं उनकी टीम द्वारा गत् शाम राजस्थान तरफ से थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो बाईक सबार नशा तस्कर गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से 1.10 लाख कीमत की 11.05 ग्राम स्मैक बरामद करने में उल्लेखनीय कामयाबी हासिल की गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 18 मार्च 2024 की शाम को जिले के मृगवास थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि काले रंग की अपाचे मोटर सायकिल क्रमांक RJ25 SF 4389 पर दो व्यक्ति राजस्थान तरफ से अवैध मादक पदार्थ स्मैक लेकर ग्राम गोमुख के रास्ते आ रहे हैं । उक्त सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु मृगवास थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल गोमुख रोड स्थित पुलिया पर पहुंची और छिपकर उक्त बाईक के आने का इंतजार किया । जहां पर कुछ ही समय बाद राजस्थान तरफ से मुखबिर द्वारा बताये हुलिये की बाईक व व्यक्तियों के आने पर पुलिस द्वारा उन्हें वमुश्किल दबोच लिया गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम कल्याण उर्फ गद्दार पुत्र धूरीलाल लोधा 35 साल निवासी ग्राम मृगवास एवं कल्लू पुत्र प्रेमदास बैरागी उम्र 30 साल निवासी ग्राम जौहरीपुरा थाना मृगवास के होना बताए । पुलिस द्वारा जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 11.05 ग्राम स्मैक बरामद हुई । आरोपियों के कब्जे से बरामद 11.05 ग्राम स्मैक कीमती करीबन 1.10 लाख रुपये एवं स्मैक तस्करी में प्रयुक्त अपाचे बाईक कीमती 95 हजार रूपये सहित कुल 2.05 लाख का माल मशरूका पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर जिनके विरुद्ध मृगवास थाने में अप.क्र. 64/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया । स्मैक के साथ गिरफ्तारशुदा आरोपियों से बरामद स्मैक के संबंध में पूछने पर उनके द्वारा उक्त स्मैक सलीम पुत्र दिलाबर खां निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना कामखेड़ा जिला झालाबाड़ राजस्थान से खरीदकर लेकर आना बताने पर प्रकरण में सलीम खां को भी आरोपी के रूप में नामजद कर धारा 29 एनडीपीएस एक्ट का समावेश किया गया ।
मृगवास थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध इस कार्यवाही को अंजाम देने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक बुंदेल सिंह सुनेरिया, सानई चौकी प्रभारी सउनि अनिल कदम, आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक नीरज धाकड़, आरक्षक नरेन्द्र मीना, आरक्षक विकाश राठौर एवं आरक्षक जितेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।