कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार गुना शहर एवं ग्राम बजरंगढ के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य विभाग द्वारा आज निरीक्षण किया गया। जांच दल में श्री तुलेश्वर कुर्रे, जिला आपूर्ति अधिकारी, श्रीमती इंदु शर्मा, श्री आशीष चतुर्वेदी, श्रीमती वर्षा बडोनिया कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, द्वारा निरीक्षण करने पर घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग व्यवसायिक रूप से किये जाने पर ग्राम बजरंगढ के बाबा रेस्टोरेन्ट से 03 घरेलू सिलेंडर, मोनू ग्वाल टी स्टाल से 02 घरेलू गैस सिलेंडर, वैष्णवी डेयरी से 01 घरेलू सिलेंडर, कृष्णा दूध डेयरी से 02 घरेलू सिलेंडर, मथुराग्वाल के रेस्टोरेंट से 02 घरेलू सिलेंडर तथा गुना शहर के श्याम मोमोस बी.जी.रोड पुल के पास 01 घरेलू सिलेंडर, गोपाल डेयरी से 01 घरेलू सिलेंडर, शिवा चाट भंडार ठेला से 01 घरेलू सिलेंडर लक्ष्मी इंटरप्राईसेज किराना स्टोर, बी.जी.रोड से 08 घरेलू सिलेंडर जप्त किये गये
एवं श्री साई किराना स्टोर द्वारा अवैध रिफिलिंग की शिकायत प्राप्त होने पर दुकान सील की गई साथ ही ए.बी.रोड पुल के नीचे एक गैस रिपेयरिंग दुकान को सील किया गया। घरेलू सिलेंडर का अवैध रूप से प्रयोग करने पर द्रवित पेट्रोलियम गैस 2000 के तहत कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है।
………………………..