गुना /विश्वव्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ की महिला मोर्चा की गुना इकाई द्वारा फाग उत्सव एवं नवीन कार्यकारणी पद ग्रहण का कार्यक्रम स्थानीय मंदिर घाट शिव मंदिर प्रांगण पर आयोजित किया गया
इस फाग उत्सव कार्यक्रम में गुना जिले की प्रसिद्ध तारा चौहान एवं उनकी समस्त टीम द्वारा फाग गीत व सुंदर भजनो की प्रस्तुति दी गई । इस मौके पर उपस्थित जनपद अध्यक्ष साक्षी रघुवंशी एवं गुना गायत्री परिवार संस्था की उमा शर्मा दीदी एवं उनकी टीम द्वारा गुलाल और फूलों की बौछार नृत्य एवं गायन के साथ हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव मनाया जिसमें महिलाएं विभिन्न सांस्कृतिक वेशभूषा साज सज्जा के साथ उपस्थिति रही साथ ही संस्था की प्रदेश अध्यक्ष वंदना औंकार दुबे प्रदेश महासचिव ममता शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू केशव शर्मा ने गुना जिले की नवीन कार्यकारिणी में सपना राकेश शर्मा गुना जिला अध्यक्ष, नीरज अवस्थी गुना प्रभारी कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं अर्चना शैलेन्द्र पाठक को जिला महामंत्री एवं समस्त कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र वितरण कर संस्था को आगे के कार्यों के लिए नई दिशा प्रदान की
कार्यकारिणी ने अपने वक्तव्य में आश्वासन दिया कि वह पिछले वर्षों में किए गए कार्यों से भी बेहतर कार्य करने का प्रयास करेगी । विश्व व्यापी ब्राह्मण एकता महासंघ महिला मोर्चा की प्रदेश महासचिव ममता शर्मा ने नवनियुक्त कार्यकारणी को बधाई दी तथा इस कार्यक्रम में अपना सहयोग देने व बड़ी संख्या में उपस्थित रहने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया ।