गुना |कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्द्र सिंह द्वारा राघौगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान धरनावदा मतदान केंद्र, चेक पोस्ट धरनावदा एवं सनोतिया मतदान केंद्र का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
कलेक्टर द्वारा शासकीय पॉलिटेक्निक संस्थान राघौगढ़ प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। तदोपरांत तहसील कार्यालय राघौगढ़ का निरीक्षण किया गया। सभी मतदान केंद्रों पर साफ सफाई एवं मतदाताओं के लिए पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए एवं प्रत्येक मतदान केंद्र में गर्मी का मौसम होने के दृष्टिगत मतदान केंद्र में चुनाव से पूर्व लाइट व्यवस्था एवं पंखा लगाना अनिवार्य किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघौगढ़ आर.अंजली, तहसीलदार अनुराग जैन, जनपद पंचायत राघौगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र यादव उपस्थित रहे