गुना |आगामी लोकसभा आम चुनावों को मद्देनजर रखते हुए गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर एक अभियान के रूप में कार्यवाहियां किये जाने के निर्देश दिये गये हैं । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त नशा माफियाओं के विरूद्ध निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में गत् रात केंट थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हाथभट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 16 मार्च 2024 की रात में केंट थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बिनायकखेड़ी के हनुमान मंदिर के पास हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल क्रमांक MP09 VP 3006 पर एक व्यक्ति अवैध शराब से भरी दो केनें टांगकर उसे बेचने अथवा कहीं ले जाने के लिये खड़ा है । इस सूचना के मिलते ही सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु केंट थाने से पुलिस की एक टीम तत्काल ग्राम बिनायकखेड़ी में हनुमान मंदिर के पास मुखबिर की बताई जगह पर पहुंची, तो देखा कि वहां पर एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकिल पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की दो बड़ी-बड़ी केनें टांगकर खड़ा है, जिसने पुलिस वाहन को देखते ही गांव तरफ भागना चाहा, लेकिन पुलिस फोर्स द्वारा जिसे घेराबंदी कर दबोच लिया गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम सुनील पुत्र बाबूलाल रजक उम्र 32 साल निवासी ग्राम विनायकखेड़ी थाना केंट गुना का होना बताया एवं जिसके पास मिली केनों को चैक करने पर उनमें हाथभट्टी की बनी कुल 60 लीटर अवैध कच्ची शराब भरी हुई पाई गई । आरोपी के कब्जे से मिली अवैध कच्ची शराब एवं मोटर सायकिल को पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी सुनील रजक को गिरफ्तार किया एवं जिसके विरुद्ध केंट थाने में अपराध क्रमांक 243/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
केंट थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप राजौरिया, सउनि जय सिंह निगम, प्रधान आरक्षक महेन्द्र बैस, प्रधान आरक्षक प्रेम ग्वाल, आरक्षक दिनेश जाटव एवं आरक्षक चालक अमित सिसौदिया की विशेष भूमिका रही है ।