गुना | आज से लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है इसी के साथ ही आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है
गुना शिवपुरी संसदीय सीट पर तीसरे चरण में मतदान होगा जो की 7 मई को रहेगा वही नतीजा 4 जून को आएंगे
आपको बता दें कि गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में तीन जिलों की कुल आठ विधानसभा आती हैं इनमें शिवपुरी जिले की तीन विधानसभा -कोलारस, शिवपुरी पिछोर, अशोक नगर जिले की विधानसभा – मुंगावली,चंदेरी, अशोकनगर और गुना जिले की दो विधानसभा -बमोरी और गुना शामिल है
इस बार भाजपा ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपना प्रत्याशी बनाया है वहीं कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है पहले यहां से पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का नाम चल रहा था हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है इसलिए कांग्रेस को यहां किसी अन्य उम्मीदवार पर विचार करना पड़ रहा है हालांकि कांग्रेस राव यादवेंद्र यादव, अरुण यादव के नाम पर विचार कर रही है
गुना संसदीय सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा वही 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे पिछले चुनाव की बात करें तो इस संसदीय सीट पर 12 मई को वोटिंग हुई थी वहीं परिणाम 19 मई को आए थे पिछले चुनाव में 70% मतदान हुआ था चुनाव परिणाम चौंकाने वाला था