गुना। गुना लोकसभा प्रत्यासी एवं केन्द्रीय मंत्री नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्रालय भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिनांक 16 मार्च एवं 17 मार्च 2024 को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया दिनांक 16 मार्च 2024 को शाम 7.30 से 08:30 बजे स्थानीय होटल प्रेम ग्रीन में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन कार्यक्रम में सम्मिलित होगें तत्पश्चात केंद्रीय मंत्री रात्रि 8.30 संजोग गार्डन में पहुंच भाजपा संगठन की बैठक में सम्मिलित होंगे। तथा कार्यक्रम पश्चात गुना में रात्रि विश्राम कर अगले दिवस केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया दिनांक 17 मार्च 2024 को प्रात: 10 बजे 11:00 बजे तक संजोग गार्डन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। इसी के साथ ही अन्य कार्यक्रम में भाग लेगें तथा दोपहर 12:00 बजे गुना से अशोकनगर के लिए प्रस्थान करेंगे। केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी के गुना आगमन की तैयारियों को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने अपेक्षित श्रेणी कार्यकर्ताओं से बैठक में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया है।