10 फीसदी बोट बढ़ाकर मेरा बूथ सबसे मजबूत में जुट जाए कार्यकर्ता: श्री शर्मा
गुना । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने बुधवार को गुना लोकसभा चुनाव कार्यलय पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यक्रताओं के साथ बैठक की। बैठक में संगठन महामंत्री श्री शर्मा ने ‘बूथ विजय अभियान’ को सफल बनाते हुए कार्यक्रताओं को मेरा बूथ सबसे मजबूत और अपकी बार चार सो पार का मंत्र दिया। उन्होंने कहा की बूथ विजय अभियान में प्रत्येक जिम्मेदार पदाधिकारी दस दिनों तक नियमित दो घंटे समय बिताएं और हर बूथ को ‘मोदी बूथ’ बनाकर 10 प्रतिशत वोट बढ़ाकर प्रत्येक बूथ पर 370 वोट जोड़कर कांग्रेस मुक्त बूथ बनाकर हर बूथ को स्वावलंबी करना है। श्री शर्मा ने कहा की आज 13 मार्च से 22 मार्च तक 10 दिवसीय बूथ विजय अभियान का शुरुवात प्रदेश भर के सभी बूथों पर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, मंत्री ,विधायक सहित पार्टी के जिम्मेदार कार्यक्रताओं द्वारा प्रत्येक बूथ पर पहुंचकर की गई। जो 22 मार्च तक चलेगा, जिसमे संगठन के विस्तार और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए लगातार बूथ सशक्तीकरण का काम सभी को करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व देश परम वैभव की ओर बड़ रहा है। अब हमको भव्य भारत बनाने में अपना अपना योगदान देना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने हर वर्ग का उत्थान किया हे। आज देश का हर व्यक्ति लाभार्थी हे। आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी लाभार्थियों से संपर्क कर राष्ट्र हित में मतदान कराने का काम हमको करना है। उन्होंने कहा की इन दस दिनों में बूथों पर पहुंचकर हर बूथ को ’मोदी बूथ’ बनाते हुए पार्टी का वोट शेयर 10 प्रतिशत बढ़ाने तथा 370 नए वोट हासिल करने की तैयारी करें। जिसमे प्रथम दिवस बूथ पर निवासरत वरिष्ठ कार्यकर्ता, बूथ समिति की बैठक, अगले दिवस पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधियों से संपर्क उनका स्वागत एवं कमल सेल्फी और मोदी जी के समर्थन में सहयोग मांगना, तीसरे दिवस अनुसूचित जाति अथवा जन जाति बस्ती में संपर्क, पन्ना प्रमुखों की बैठक, युवा संपर्क, लाभार्थी संपर्क, महिला संपर्क, मठ मंदिरों के पुजारियों से संपर्क, आगनवाड़ी कार्यकर्ता संपर्क के साथ अभियान के अंतिम दिन 22 मार्च को किसान चोपाल कर केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालने का कार्य हमारे कार्यकर्ता करें।
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की आगमी लोकसभा चुनाव दृष्टि से महत्पूर्ण बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार, लोकसभा विस्तारक लाखन सिंह राणा, लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक, जिला संगठन प्रभारी गोपाल आचार्य सहित जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया की बैठक पश्चात प्रदेश महामंत्री श्री हितानंद शर्मा ने कुशवाह समाज के संगठन मंत्री श्री श्याम कुशवाह जी एवं भाजपा प्रदेश सदस्य विट्ठल दास मीणा की माताजी श्रीमती काशीबाई मीना ब भाजपा नेत्री रेणुबाला निगम के पति विपिन निगम के निधन पर उनके निवास पहुंच शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिजनों को संबल दिया।