गुना | आज एकता ट्रक एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने मिलकर श्री रामकृष्ण ट्रक एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की और एकता ट्रक एसोसिएशन को श्री रामकृष्ण ट्रक एसोसिएशन गुना में विलय कर दिया साथी यूनियन के सभी सदस्यों ने जिलाधीश महोदय से एकता ट्रक एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन तुरंत समाप्त करने का भी आग्रह किया है
यूनियन के सदस्यों ने बताया कि इस समय लगभग सभी मोटर मालिक श्री रामकृष्ण ट्रक एसोसिएशन में सम्मिलित हो गए हैं जिससे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एकता ट्रक यूनियन के पुराने ऑफिस में सामाजिक तत्वों का जवाब बाद तेजी से बढ़ने लगा है, वहां ऐसे लोग बैठने लगे हैं जिन पर ना ही ट्रक हैं ना ही ट्रक व्यापार से उनका कोई संबंध है जिलाधीश महोदय से यूनियन के सदस्यों ने यह भी आग्रह किया है कि पुराना ऑफिस जो ट्रांसपोर्ट नगर की शासकीय भूमि पर बना हुआ है उसे प्रशासन तत्काल अपने कब्जे में लेले
यूनियन की सभी सदस्यों ने मांग की है कि यूनियन बैंक खाते में जो भी राशि जमा है उसका वर्तमान सदस्यों में समान रूप से वितरण कर उसे खाते को भी बंद किया जाए यूनियन के सदस्यों ने कहा कि कुछ सामाजिक तत्व यूनियन की वर्तमान कार्यकारिणी पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं क्योंकि पूरी तरह से निराधारे भी ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सज्जन शक्ति के लोगों ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की गुंडागर्दी का विरोध करना प्रारंभ कर दिया है
ज्ञापन देने वालों में श्री रामकृष्ण यूनियन के अध्यक्ष केशव शर्मा उपाध्यक्ष इकबाल खान सचिव राज बहादुर सिंह गौतम कोषाध्यक्ष राम भरोसा साहू और मैनेजर बृजेश राठौर सहित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रकट की है