युवाओं के मतदान की शक्ति के बल पर भारत जल्द ही विश्व की तीसरी शक्ति बनकर उभरेगा: विकास जैन
गुना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के स्वायत्त संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन की ओर से जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को सुबह 10 बजे ग्राफिक्स इंस्टीट्यूट, गुना में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं मालर्यापन कर आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के उप निदेशक एस एन जयंत, कस्तूरबा कालेज की प्राचार्य डॉ विनीता जैन, ग्राफिक्स इंस्टीट्यूट के संचालक कपिल जैन,स्वेता जैन,रोहित जैन मंचासीन रहे। उक्त कार्यक्रम में युवाओं की प्रतिभा निखारने और मतदान व अन्य विषयो में योगदान के उद्देश्य से जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया। लोकतंत्र में नारी शक्ति की भूमिका और लोकतंत्र में मतदान का योगदान को बड़ावा देने मुख्यातिथि विकास जैन ने उपस्थित युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई। साथ ही श्री जैन ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार की पिछले 10 वर्षों में युवाओं के रोजगार और गरीब कल्याण कारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की पहले का भारत और आज का विकसित भारत की आप तुलना जरूर करे। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के कारण भारत का मान सम्मान बड़ा है । आज भारत विश्व की पांचवी बड़ी शक्ति के रूप में है। और आपके मतदान की शक्ति के बल पर भारत जल्द ही विश्व की तीसरी शक्ति बनकर उभरेगा। मोदी जी जो कहते है वह करते है । यह मोदी की गारंटी का देश बन गया। कोविड संकट में हम सभी ने देखा था की मोदी के नेतृत्व में हमारे वैज्ञानिकों ने भारत में सबसे स्वदेशी वेक्सिन बनाकर पूरे विश्व को चौका दिया। और हर भारतीय दो दो वेक्सिन का निशुल्क टीका लगवा कर इस देश के नागरिकों को कोरोना संकट से उभारा। यह है मोदी की गारंटी। नेहरू युवा केंद्र के संचालक श्री जयन्त ने बताया की कार्यक्रम में मेरा युवा भारत पोर्टल,विकसित भारत नव भारत, मोटे अनाज पर सत्र आयोजित करने के पश्चात यूथ पार्लियामेंट सत्र का आयोजन युवाओं द्वारा किया। संसद में पक्ष विपक्ष के द्वारा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत आयोजित किया गया। ताकि युवाओं में राजनैतिक सहभागिता को बढ़ावा मिल सके। युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज के निर्माण में अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का विषय विकसित भारत 2047 रहा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व के गुणों का विकास करना है,ताकि वो अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सकें तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान कर सकें। इसका उद्देश्य युवाओं को उनके संबंधित क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और उन्हें विकास प्रक्रिया में सबसे आगे लाने के लिए प्रेरित करना और राष्ट्रीय निर्माण के लिए अपार युवा ऊर्जा का उपयोग करना है। इस साल आस-पड़ोस युवा संसद का आयोजन विकसित भारत में युवाओं की भूमिका को ध्यान में रखते हुए नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा पूरे भारतवर्ष में किए जा रहे हैं। कार्यकर्म का संचालन सतीश सेनी द्वारा किया गया। आभार संदीप मेहरा ने माना। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आए प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र एवं शील्ड,मेडल प्रदान कर सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।