गुना |प्रदेश के 17 जिलों में केन-बेतवा लिंक परियोजना तथा पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से संभावित लाभान्वित 3614 गांवों में उक्त योजना अंतर्गत सिंचाई तथा पेयजल के लिए जल उपलब्धता तथा इससे इन ग्रामों के आर्थिक तथा सामाजिक विकास का आधार बनने पर केन्द्रित जन जागरण के कार्यक्रम 11, 12 तथा 13 मार्च 2024 को आयोजित किये जा रहे हैं।
कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन विभाग द्वारा बताया गया कि परियोजना की कुल प्रस्तावित लागत रू. 72 हजार करोड़ रुपए है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश से प्रारम्भ होने वाली पार्वती, कूनो, कालीसिंध एवं इसकी सहायक नदियों के जल का अधिकतम उपयोग किया जायेगा। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित परियोजनाओं से 9 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता निर्मित होगी एवं 3 लाख15 हजार 504 परिवार लाभान्वित होंगे, साथ ही 323 मिलियन घन मीटर पेयजल हेतु पानी आरक्षित किया जायेगा। मध्यप्रदेश में निर्मित होने वाली परियोजनाओं की कुल लागत रु. 35 हजार करोड़ प्रस्तावित की गयी है।
गुना जिले की कूनो नदी पर धनवाड़ी बाँध एवं नैनागढ़ बाँध, चांचौड़ा में पार्वती नदी पर कुंभराज -1 बृहद बाँध एवं कुंभराज-2 बृहद बाँध का निर्माण प्रस्तावित है। चारों बांधों की कुल लागत रु. 5891.53 करोड़ प्रस्तावित की गयी है, जिससे गुना जिले के 410 ग्रामों की कुल 77760 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। मध्यप्रदेश में प्रस्तावित परियोजनाओं से 9 जिलों में 4 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में नवीन सिंचाई क्षमता निर्मित होगी एवं 3 लाख 15 हजार 504 परिवार लाभान्वित होंगे।
जिले विकास खण्ड गुना, राघौगढ़, बमोरी, चांचौड़ा एवं आरोन में जल जागरूकता के लिए 11 से 13 मार्च तक विभिन्न जन जागरण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिसमें दीवार लेखन, स्लोगन, पेंटिंग, कलश यात्रा, नुक्कड़ नाटक, भजन मंडलियों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसी प्रकार समस्त संभावित लाभांवित ग्रामों के स्कूलों में जल पर केन्द्रित चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, खेल-कूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिले में 07 वैनो के माध्यम से इन परियोजनाओं से होने वाले लाभों एवं जल के महत्व पर प्रचार प्रसार किया जायेगा। इन समस्त कार्यक्रमों में जिला/ जनपद/ गांव के जनप्रतिनिधियों, स्वसहायता समूह, स्वयंसेवी संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी।