लोकसभा निर्वाचन-2024 नोडल अधिकारियों की निर्वाचन संबंधी समीक्षा बैठक का आयोजन
गुना | लोकसभा निर्वाचन 2024 को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नोडल अधिकारी निर्वाचन कार्यो को निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत समय पर संपादित करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमनबीर सिंह बैंस ने आज जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में नियुक्त जिला नोडल अधिकारियों एवं एसडीएम को समीक्षा बैठक में दिये।
ज्ञात है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए विभिन्न नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। बैठक में जिले के लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों, मतदाता सूची, जेण्डर रेशो, 80 + , दिव्यांग मतदाताओं की संख्या आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की गयी। सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर प्रभावी रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां सुनिश्चित करें। बैठक में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों के संबंध में समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर निर्देशानुसार पूर्व तैयारियां की जावें। उन्होंने नोडल अधिकारियों से अब तक निर्वाचन संबंधी किये गये कार्यो की अद्यतन जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में मतदान दलों का प्रशिक्षण, निर्वाचन संबंधी गठित विभिन्न टीमों का प्रशिक्षण, मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन, पोस्टल बैलेट, मत पत्र मुद्रण, कंट्रोल रूम के संचालन, एमसीएमसी, कम्युनिकेशन प्लान, सीनियर सिटीजन एवं पीडब्लयूडी मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री केके सिंह गौर, डिप्टी कलेक्टर डॉ. संजीव खैमरिया सहित निर्वाचन में संलग्न सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।