गुना |कुसमोदा क्षेत्र स्थित एक भूसा गिट्टा फैक्ट्री मालिक पर अपनी फैक्ट्री के चौकीदार की गंभीर मारपीट एवं हत्या के आरोप लगाए गए हैं परिजनों द्वारा मृतक का शव हनुमान चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया गया
प्राप्त जानकारी अनुसार कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक भूसा फैक्ट्री के मालिक पर मृतक के परिजनों ने गंभीर मारपीट एवं हत्या के आरोप लगाए और मृतक का शव रखकर हनुमान चौराहे पर काफी समय तक चक्का जाम कर दिया इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी चौराहे पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया किंतु उग्र जनता ने हत्यारे को फांसी देने और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए
वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद पति लालाराम लोधा ने बताया कि लोधा समाज का गरीब व्यक्ति गजानंद लोधा बाईपास पर मुकेश राठौर की भूसा गिट्टा फैक्ट्री में काम करता था चौकीदारी के कार्य के दौरान मुकेश राठौर ने उक्त व्यक्ति की मारपीट की और उसे अस्पताल में लाकर छोड़ दिया उसकी मौत होने के बाद परिजनों ने यह चक्का जाम किया है कलेक्टर के आश्वासन पर ही हमने यह चक्का जाम खोला है हमें 1 घंटे में कार्रवाई का आश्वासन मिला है