गुना |कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस के निर्देशानुसार डॉ० राजकुमार ऋषिश्वर अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, जिला गुना के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जाँच एवं नमूना कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा नई सड़क गुना स्थित फर्म कमल गजक एण्ड नमकीन से गजक एवं नमकीन मिक्चर के नमूने, चाँदशाहबली रोड़, बूढ़े बालाजी गुना स्थित फर्म कमल नमकीन से बेसन, नमकीन सेव एवं सोयाबीन तेल के नमूने एवं ग्राम पाटई ए.बी. रोड़ गुना स्थित होटल बृज बिहार से पनीर, बेसन, आटा एवं तुअर दाल के नमूने जांच हेतु लिये गये हैं। उक्त नमूनों को जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल भेजा गया है। नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। जांच दल में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नवीन जैन, श्री रवि शिवहरे एवं श्री लखन लाल कोरी उपस्थित रहे।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं नमूना कार्यवाही सतत जारी रहेगी