गुना |स्वामी विवेकानंद ग्रुप एवं राष्ट्रीय युवा योजना इकाई गुना म प्र एवं भारत स्काउट एवं गाइड ने गांव की बेटी लक्ष्मी को स्वाबलंबन के लिए प्रेरित किया।
जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर स्वामी विवेकानन्द ग्रुप द्वारा स्वामी विवेकानंद युवा संवाद कौशल विकास केन्द्र ग्राम पंचायत बारोद में पिछले 05 वर्षों से योजना बद्ध रूप से काम कर रहे हैं। लक्ष्मी ओझा को इस का संचालक बनाया गया।सबसे पहले लक्ष्मी ओझा को गांव के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।इसके कारण लक्ष्मी आत्म निर्भर बनी और अपने खर्चे स्वयं उठाने लगी।
युवा संवाद कौशल विकास केन्द्र की संयोजक राधिका धाकड़ ने बताया कि जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट जी की प्रेरणा से विश्व महिला दिवस दिवस और महाशिवरात्रि पर ग्रुप द्वारा लक्ष्मी के लिए गांव में छोटी सी जरनल स्टोर् की दुकान प्रारंभ कर दी गयी। जिसका शुभारंभ गुना की एथलेटिक्स सिमरन खान, लक्ष्मी की मां श्रीमती शशि बाई,लक्ष्मी की भूआ श्रीमती राजकुमारी ओझा,द्वारा किया गया।सर्व प्रथम मां सरस्वती,भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र का पूजन करके किया गया।
।सिमरन खान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ग्रुप की यह पहल बहुत अच्छी है ग्रुप ने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है कि वे केवल लड़कियों और महिलाओं को आगे बढ़ाने पर चर्चा नहीं करते बल्कि उन्होंने कर के भी दिखाया है कि किस तरह लड़कियों को आगे बढ़ाया जाता है । शहर और गांव की हर बेटी के लिए लक्ष्मी ओझा प्रेरणा बन सकती है।
लक्ष्मी के पिता रघुवीर ओझा ने कहा कि जितेन्द्र सर ने बचपन से लक्ष्मी का ध्यान रखा है आज वो जो कुछ है उनके कारण ही है।इस अवसर पर सुनील ओझा,जगभान यादव,विशन बाई यादव, ब्रजलाल ओझा, कल्याण ओझा, जीतेश , तनुज,अनुराज, गौरव यादव,पूनम, वन्दना प्रजापति उपस्थित रहे।