प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्र सरकार की योजना गिनाएं और तीसरी बार फिर से मोदी सरकार बनाएं : श्री सिकरवार
गुना। आगामी लोकसभा चुनाव की दृष्टि से गुना लोकसभा चुनाव कार्यालय पर शनिवार को जिले की बृहद बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्र सरकार की योजना गिनाएं और तीसरी बार फिर से मोदी सरकार बनाएं : श्री सिकरवार
भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की भाजपा जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार ने कार्यकर्ताओं से आने वाले लोकसभा चुनाव में प्राण पन से जुट जाने का आव्हान किया। जिलाध्यक्ष ने कहा की पूर्ण निष्ठा से दमखम लगाकर बूथ बूथ जाकर संपर्क संवाद स्थापित कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के लिए एक बार पुनः सभी से अपील करेंl साथ ही लाभार्थियों से संपर्क कर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं का गुणगान कर गुना लोकसभा से भाजपा के घोषित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को ऐ तिहासिक मतों से जिताकर अबकी बार 400 पार और प्रत्येक बूथ पर 370 वोट से अधिक की लीड लेकर कार्यकर्ता मोदी जी के पक्ष में संपूर्ण जनादेश करने का भरसक प्रयास करेंगे। सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं से गांव, गरीब,किसान,युवा सभी लाभांवित हो रहे हैं देश की जनता ने मोदी जी के पक्ष में अपना मन बना लिया है और लोग बढ़ चढ़कर मोदी जी को आशीर्वाद भी दे रहे हैं । बैठक को लोकसभा संयोजक राधेश्याम पारीक ने संबोधित कर आगामी लोकसभा चुनाव जीतने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा की गुना लोकसभा में 18 लाख मतदाता हे और उनमें से 11 लाख 50 हजार केंद्र और प्रदेश सरकार की जनहितैषी योजनाओं से लाभ लेने वाले हितग्राही है। अगर हमने सभी लाभार्थियों से संपर्क कर लिया तो समझो हम गुना लोकसभा इतिहासिक मतों से जीतेंगे।
इस अवसर पर गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, गोविंद दास राठी, गुना विधानसभा संयोजक आलोक विजयवर्गीय, गोपीलाल जाटव, राजेंद्र सिंह सलूजा, नपा अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता, सुमेर सिंह गड़ा, विट्ठल दास मीणा, सुनील सुभम, हरिसिंह यादव आदि ने संबोधित कर अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में गुना लोकसभा की प्रबंध समिति, जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा अध्यक्ष सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।