गुना- नगर के गोपालपुरा स्थित श्मशान घाट पर दिल दहला देने वाली तस्वीरें देखने को मिली गोपालपुरा श्मशान घाट में तीन तांत्रिक जलती हुई चिता के साथ तंत्र साधना करते पकडे गए उनका एक साथी भाग गया
प्राप्त जानकारी अनुसार गोपालपुरा में रहने वाले 29 वर्षीय अश्विनी केवट शुक्रवार को केदारनाथ धाम गुना गए थे छोटे भाई निखिल केवट ने बताया कि अश्विनी दर्शन कर लौट रहे थे भदौरा के पास भंडारा खाने बैठ गए दोस्त पारस भी उनके साथ थे वहां सीने में तेज दर्द होने पर अश्विनी अचेत होकर गिर गए अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई
युवक के भाई ने बताया कि अश्विनी की चिता के पास तीन तांत्रिक चटाई बिछाकर बैठे दिखाई दिए जो जलती चिता की राख से तंत्र क्रिया कर रहे थे उनके पास सिंदूर,चाकू आदि तंत्र सामग्री रखी थी तांत्रिकों ने बोतल में चिता की राख भर ली थी
‘जो हमें करना था वह हम कर चुके’
निखिल के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे ही शमशान घाट में भाई का अंतिम संस्कार कर दिया था रात 9 बजे शमशान पहुंचा तो भाई की चिता के पास तीन लोग दिखाई दिए सोचा कि भाई के दोस्त होंगे लेकिन यह तंत्र-मंत्र कर रहे थे पूछताछ करने पर कहने लगे कि हमने कुछ नहीं किया बाद में वह बोले कि हमें जो करना था हम कर चुके हैं आरोपियों की बाइक भी वहां थी बहाँ तेल,भाई की चिता की राख, हल्दी,चावल और कई दूसरी चीज रखे हुए थे पकड़े गए दोनों तांत्रिकों को कैंट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया