गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अपराधों व वारंटों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना के मार्गदर्शन में आज जिले के फतेहगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वर्ष 2018 में मारपीट के एक प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में आरोपी सोराम गुर्जर निवासी ग्राम सकतपुर के विरूद्ध फतेहगढ़ थाने में अप.क्र. 182/18 धारा 324, 323, 294, 506, 34 भादवि का अपराध दर्ज हुआ था, उक्त प्रकरण में आरोपी सोराम गुर्जर के न्यायालयीन कार्यवाही से लगातार फरार रहने पर माननीय न्यायालय गुना द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु स्थाई वारंट जारी किया गया था, जो तामीली हेतु फतेहगढ़ थाने पर प्राप्त हुआ । फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार एवं उनकी टीम द्वारा वारंटी सोराम गुर्जर की निरंतर तलाश की गई और जिसकी तलाश के क्रम में आज दिनांक 08 फरवरी 2024 को वारंटी के उसके ग्राम सकतपुर में होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर फतेहगढ़ थाना प्रभारी द्वारा वारंटी की धरपकड़ हेतु थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम ग्राम सकतपुर के लिये रवाना की गई, पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी सौरम पुत्र लालजी गुर्जर उम्र 45 साल निवासी ग्राम सकतपुर थाना फतेहगढ़ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
उपरोक्त प्रकरण में फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में फतेहगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कृपाल सिंह परिहार, सउनि जशरथ सिंह दिवाकर, सउनि केदार सिंह, प्रधान आरक्षक इन्दल सिंह धाकड़, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक पवन शर्मा एवं आरक्षक कुलदीप धाकड़ की सराहनीय भूमिका रही है ।