लोकसभा चुनाव में विकसित भारत संकल्प पत्र निर्माण में आमजन की भूमिका पर भाजपा लेगी सुझाव
भाजपा ने प्रेस वार्ता कर ’’विकसित भारतः मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण अभियान’’ लांच किया
गुना |लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विकसित भारत संकल्प पत्र निर्माण में आमजन की भूमिका, मोदी ऐप व मिस्डकॉल नंबर के संबंध में भाजपा ने प्रेस वार्ता कर जिला स्तर पर अभियान की लांचिंग की।
जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने ’’विकसित भारतः मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण अभियान’’ की जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी आमजनों से लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र हेतु सुझाव लेगी। संकल्प पत्र के सुझाव प्राप्त करने के लिए भाजपा के सभी जिला और विधानसभा कार्यालयों में सुझाव पेटी रखी जायेगी। भाजपा कार्यकर्ता 8 से 12 मार्च के बीच प्रत्येक बूथ तक पहुँचेंगे और लोगों से भाजपा के संकल्प पत्र के लिए सुझाव एकत्रित करेंगे। इसके अलावा 9090902024 पर मिस्ड कॉल एवं नमो ऐप के माध्यम से भी लोगों के सुझाव लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि सभी माध्यमों से सुझाव एकत्रित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना संकल्प पत्र बनायेगी। उन्होंने पत्रकारों सहित आमजनों से लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र हेतु सुझाव देने का आग्रह किया। इस दौरान मीडियाकर्मियों ने सुझाव पेटी के माध्यम से संकल्प पत्र के लिए अपने सुझाव दिये। पत्रकार वार्ता में गुना विधायक पन्नालाल शाक्य, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला मंत्री आनंद रघुवंशी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह धाकड़, सुनील सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार में हर व्यक्ति को अपने विचार और देश के विकास में अपने सुझाव रखने का पूरा अधिकार हैl मोदी की गारंटी ही गांव गरीब किसान के कल्याण विकास और उत्थान का मार्ग प्रशस्त करती है lआज मोदी जी के नेतृत्व में पूरा भारत संपूर्ण विश्व में सर्वाधिक तीव्र गति से विकास और बुलंदियों को अर्जित करने वाला देश बनते जा रहा हैl आज देश का युवा किसान और व्यवसाई अपने आप को गौरवान्वित समझते हैं कि इस भारत में वे सम्मान से अपने कार्य को करते हुए अपने देश का नाम रोशन कर रहे हैं
गुना और शिवपुरी हवाई अड्डों को UDAN 5.2 के तहत चिन्हित किया गया
प्रत्येक हवाई अड्डे के लिए 45_45 करोड़ रुपये आवंटित पर जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने जताया आभार
पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष श्री सिकरवार ने उड़ान के तहत नागर विमानन मंत्रालय, क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने और क्षेत्र के लोगों के लिए हवाई यात्रा को किफायती बनाने के लिए ‘उड़ान’ योजना के तहत गुना और शिवपुरी हवाई अड्डों के विकास के साथ क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी में मदद के लिए गुना हवाई अड्डे को विकसित करने के लिए गुना एवं शिवपुरी हवाई अड्डे के लिए 45 _45 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा , ग्रह मंत्री श्री अमित शाह सहित नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया।